जैनस इनिशिएटिव्स के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है। संस्था द्वारा जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से ₹12000 सालाना छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे मध्यम वर्गीय या गरीब परिवारों के छात्र उच्च शिक्षा का खर्च उठा सकें। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य पैसों की कमी के कारण प्रतिभावान छात्रों की पढ़ाई में रुकावट न आने देना है।
छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित
इस अंतर्गत एमएलके महाविद्यालय, बलरामपुर में छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें लगभग 140 छात्रों ने भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि छात्र इस स्कॉलरशिप का महत्व समझें और आगे चलकर अपनी मेहनत से ऊँचे पद पर पहुँचकर जरूरतमंदों की मदद करें।
कठिन परिश्रम से ही खुलता है सफलता का मार्ग
इस अवसर पर रसायन विभाग के प्रवक्ता दिलीप कुमार और वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने कठिन परिश्रम की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह ही किस्मत के दरवाजे खोलने की चाबी है। डॉ. देवेश ने कहा कि मनुष्य का असली धन उसका कठोर परिश्रम होता है और बिना मेहनत के सफलता असंभव है।
परीक्षा की सफलता में अहम योगदान
इस छात्रवृत्ति परीक्षा को सफल बनाने में आशीष श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा, जिनकी मदद से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इसे पढें:चाचा की मौत, भतीजे की हालत गंभीर
इसे पढें:आपराधिक मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश