बलरामपुर थाना देहात पुलिस ने नेवादा गांव के पास छह नवंबर को हुई ई-रिक्शा लूटकांड का खुलासा कर लिया है। घटना में चालक शाहिद अली के साथ मारपीट कर ई-रिक्शा छीना गया था। अभियुक्त ने अगोछे से गला दबाकर धमकी दी थी कि शोर मचाने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने घटना की जांच के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। चेहरे के आधार पर पहचान के बाद अभियुक्त का नाम राहुल यादव पुत्र मालिक राम यादव, निवासी जोगियाकलों थाना ललिया के रूप में सामने आया। इस पहचान के लिए पुलिस को 15 दिन का समय लगा।
लूट का सामान बरामद
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त जोगियाकलों गांव की ओर जा रहा है। उप निरीक्षक अरुण कुमार पाटिल व उनकी टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राहुल ने अपराध स्वीकार किया और लूटा गया ई-रिक्शा, दो बैट्रियां, व घटना में इस्तेमाल अगोछा बरामद करवाया। उसने ई-रिक्शा गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के लिलवा गांव में छिपाया था।घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने टीम को दस हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। घटना की विवेचना उप निरीक्षक अरुण कुमार पाटिल ने की थी। टीम में किशलय मिश्रा, नन्दकेश तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश चौरसिया व अन्य सदस्य शामिल थे।