जिले के भुजेहरा गांव में मंगलवार मध्यरात्रि एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। तेंदुआ एक परिवार की 19 दिन की दुधमुंही बच्ची को मां के पास से उठा ले गया। घर के पास खून के निशान तो मिले, लेकिन बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वन विभाग और पुलिस की टीम इलाके में तेंदुए और बच्ची की तलाश में जुटी है।
वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया है और ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों में जाकर बच्चों को तेंदुए से बचाव के उपाय बताए हैं। इलाके में कॉम्बिंग अभियान चल रहा है और दर्जनभर गांवों में सतर्कता बढ़ाई गई है।