उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है। इस आयोजन की नव्यता और भव्यता का प्रमाण अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस निषादराज क्रूज है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी से प्रयागराज की ओर रवाना किया गया है।पीएम मोदी 13 दिसंबर को संगम क्षेत्र में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे निषादराज क्रूज पर सवार होकर अरैल से संगम तक की यात्रा करेंगे। गंगा आरती, संगम स्नान और प्रमुख मंदिरों के दर्शन कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस दौरान देश-विदेश के श्रद्धालुओं को क्रूज के माध्यम से गंगा यात्रा का अनोखा अनुभव मिलेगा।
रवाना हुआ अत्याधुनिक निषादराज क्रूज
अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस क्रूज को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने वाराणसी से रवाना किया है। मेला प्राधिकरण और वाराणसी प्रशासन इसे प्रयागराज तक लाने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। क्रूज की यात्रा के रास्ते में सभी रुकावटें दूर कर दी गई हैं। सीतामढ़ी तक पहुंच चुका यह क्रूज जल्द ही प्रयागराज पहुंच जाएगा।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के चलते महाकुंभ के आयोजन में विश्वस्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जो इसे पिछले कुम्भ आयोजनों से कहीं अधिक अलौकिक बनाएगा।