जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने बांसी के ग्राम पंचायत बड़हर घाट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इंटरलॉकिंग सड़क और आरआरसी सेंटर के कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताई।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इंटरलॉकिंग सड़क के साइड वॉल का निर्माण ठीक से नहीं हो रहा था। डीएम ने इसे लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
विकास कार्यों में सुधार की उम्मीद जगी
वहीं, आरआरसी सेंटर की स्थिति भी दयनीय पाई गई। यहां पर तैनात उमेश को हर महीने 6000 रुपये मानदेय दिया जाता है, लेकिन वह घर-घर से कूड़ा उठाने का काम नहीं कर रहे थे। इसके अलावा, सेंटर का गेट भी टूटा हुआ था। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि गांव का सारा कूड़ा एकत्रित कर आरआरसी सेंटर तक पहुंचाया जाए और सेंटर की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाए। इस निरीक्षण से विकास कार्यों में सुधार की उम्मीद जगी है।