सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक सुयश कुमार आनंद, सह निदेशिका सुजाता आनंद और अन्य समन्वयकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने स्कूल बैंड और मशाल दौड़ के जरिए अतिथियों का स्वागत किया।
खेलों का शानदार प्रदर्शन
इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। टेडी रेस, बॉल कलेक्टिंग दौड़, हूलाहुप रेस, स्पून मार्बल रेस, मेंढक दौड़, सैक रेस और हर्डल रेस जैसी प्रतियोगिताओं ने बच्चों के जोश और कौशल को प्रदर्शित किया। कक्षा 5 और 6 के छात्रों के बीच हुई रस्सा कसी प्रतियोगिता ने आयोजन को और रोमांचक बना दिया, जिसमें लिली हाउस (बालक वर्ग) और आर्किड हाउस (बालिका वर्ग) ने जीत हासिल की।

सुजाता आनंद ने बताया खेलों का शारीरिक और मानसिक महत्व
कार्यक्रम के समापन पर सह निदेशिका सुजाता आनंद ने खेलों के शारीरिक और मानसिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों और पी.टी.आई अंजलि सिंह का विशेष योगदान रहा।