शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। संगोष्ठी में डॉ. अंबेडकर के योगदान और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. रमेश शुक्ला (अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष, एमएलके पीजी महाविद्यालय) ने डॉ. अंबेडकर के जीवन के संघर्षों और उनके वंचितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं, पूर्व जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने भी कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक सुधारक और नारी उत्थान के अग्रदूत भी थे।
निबंध प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई छात्रों ने भाग लिया। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।