जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सुदर्शन जोत गांव में 11 नवंबर को हुई हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में बदमाशों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी और घर से करीब सात लाख के जेवर, तीन लाख नकद और एक रिवाल्वर लूट लिया था। पुलिस अब तक तीन अन्य आरोपियों और एक संदिग्ध सुनार को भी गिरफ्तार कर चुकी है। घटना वाली रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुए। उन्होंने सबसे पहले अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई बाहर न निकल सके। इसके बाद वे उस कमरे में पहुंचे, जहां सरोज सिंह सो रही थीं, और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
रात 12-1 बजे नींद खुली तो पाया दरवाजा बाहर से बंद
सरोज सिंह के पति दशरथ सिंह ने बताया कि जब उनकी रात 12-1 बजे के बीच नींद खुली, तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद है। उनके पौत्र ने किसी तरह दरवाजा खोला और अन्य कमरों को भी खोलकर देखा। जब वे सरोज सिंह के कमरे में पहुंचे तो पाया कि उनका शव पड़ा है और कमरे में लूटपाट हुई है। घर की अलमारी टूटी हुई थी, जिसमें से सात लाख के जेवरात, तीन लाख नकदी और एक रिवाल्वर गायब थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्धों की तलाश तेज कर दी।
11 आपराधिक मुकदमे दर्ज, संदिग्धों की तलाश तेज
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार आरोपी सोनेलाल पुत्र रामजीवन, लहरपुर सीतापुर का निवासी है। वह इस हत्या और लूटकांड का मुख्य आरोपी है, जिसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, पुलिस ने दो अन्य आरोपियों और एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है, जो लूटे गए जेवरात खरीदने में शामिल था। पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद केस सुलझने के बेहद करीब है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और बाकी साजिशकर्ताओं की तलाश भी की जा रही है।