बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में सदर विधायक पलटूराम ने मुख्य मार्ग से कॉलेज तक के नव निर्मित मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेधावी छात्रों और प्रशिक्षित महिलाओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम के साथ विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा संचालित निशुल्क महिला सिलाई-कढ़ाई केंद्र की 20 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, कालेज को सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए दो नई सिलाई मशीनें भी भेंट की गईं। इस मौके पर कालेज के 58 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सदर विधायक ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कालेज उच्च स्तर की शिक्षा देकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दे रहा है।
महिलाओं के स्वावलंबन पर जोर
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। सिलाई-कढ़ाई केंद्र इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कालेज की प्रगति और मार्ग निर्माण कार्य के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक पलटूराम ने रोटरी ग्रेटर की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन और कालेज की उन्नति के लिए वह हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने आकर्षक ढंग से किया। इस अवसर पर अभिभावक, बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे।