एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिला स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. जेपी पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ भानु प्रताप सिंह और संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने किया।कार्यक्रम में जिले भर के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने साध्वी द्विवेदी को प्रथम, अतुल मिश्र को द्वितीय और पार्थेश्वर दुबे को तृतीय स्थान के लिए चुना।
आदर्शों को आत्मसात करने का दिया संदेश
भाषण प्रतियोगिता में शिखा पांडेय ने प्रथम, हर्षिता श्रीवास्तव ने द्वितीय और पार्थेश्वर दुबे ने तृतीय स्थान हासिल किया।कार्यक्रम के दौरान प्रो. जेपी पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेयी के बहुआयामी व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। निर्णायक मंडल में प्रो. रेखा विश्वकर्मा, डॉ आशीष लाल और डॉ ऋषि रंजन पांडेय जैसे विद्वानों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आलोक शुक्ल, डॉ कृतिका तिवारी, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ श्रद्धा सिंह और डॉ अनिल पांडेय का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन ने युवाओं को अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।