जिले के मॉडर्न इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित आदित्य कुमार चतुर्वेदी अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने “कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन के लिए अभिशाप” विषय पर अपने तर्क प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों से दर्शकों को प्रभावित किया।मुख्य अतिथि डॉ. जेपी पांडे, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र बोस हाउस की उमम फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेकानंद हाउस की ज़ैनब रफीक और दिव्यांशी शुक्ला ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
निर्णायकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन का किया मूल्यांकन
निर्णायकों के रूप में डॉ. स्वदेश भट्ट, डॉ. अभिषेक सिंह और डॉ. रवि कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया, और प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।