उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को पूरी पारदर्शिता और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद के प्रमुख परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एमएलके पीजी कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, और एमपीपी इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा उपकरणों की स्थिति का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीसीटीवी से कड़ी निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा की गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जा रही है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। परीक्षा कक्ष और केंद्र परिसर में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

सख्त गाइडलाइंस का अनुपालन
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक भी रहीं मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के इस संयुक्त प्रयास से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षा पूरी सुचिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो।