सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर बलरामपुर के विकास भवन में भव्य कृषि मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।कार्यक्रम में कृषि और उससे संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया गया। डीएम और विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए, ताकि हर किसान इसका लाभ उठा सके।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए प्रशासनिक तंत्र लगातार सक्रिय है।विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना और अन्य योजनाओं की सराहना की, जिनसे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जनपद के उत्कृष्ट किसानों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके बेहतर उत्पादन और कृषि में किए गए नवाचारों के लिए दिया गया।इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला उद्यान अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने किसानों और प्रशासन के बीच संवाद को और सुदृढ़ करने का काम किया।