
बलरामपुर।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन मंे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित एवं स्वास्थ्य परक खाद्यय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थ की दुकानों से 05 नमूने संग्रह कर जांच हेतु भेजा गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि दुकानों पर साफ-सफाई रखे, शुद्ध खाद्य पदार्थों की बिक्री करें ताकि आमजनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, लालमणि यादव एवं बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।


