बलरामपुर, गैसड़ी। रतनपुर पश्चिमडीह गांव में शनिवार रात एक तेंदुआ ग्रामीण सर्वजीत चौधरी के घर के बाहर से उनके पालतू कुत्ते को उठा ले गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुए की निगरानी के लिए ट्रैकिंग कैमरा लगाया गया।वन रक्षक राहुल कुमार और वाचर किस्मतधनी ने सर्वजीत चौधरी के घर के बाहर कैमरा स्थापित किया। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और खासतौर पर रात में घर से बाहर न निकलने व घने पेड़ों के नीचे न जाने की चेतावनी दी।
ट्रैकिंग कैमरे की मदद से तेंदुए की जाएगी पहचान
वन विभाग की टीम ने आसपास के रास्तों, खेतों और बागों का निरीक्षण कर तेंदुए के पगचिह्न जुटाए। ग्रामीणों सुरेंद्र चौधरी, अविनाश चौधरी, सरोज चौधरी, महेंद्र चौधरी, रक्षाराम, ननकन और हरिराम ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की।उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव में प्रतिदिन विभाग की टीम भेजी जा रही है। फिलहाल ट्रैकिंग कैमरे की मदद से तेंदुए की पहचान की जाएगी। यदि वह कैमरे में कैद होता है, तो उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।