अयोध्या।
आपको बता दें कि भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में रंगभरी एकादशी से मंदिरों में होली का त्योहार प्रारंभ हो गया, आज के दिन साधु-संतों ने अपने भगवान के सामने एक दूसरे को गुलाल लगाया, होली खेलते हुए संतो ने हनुमान जी के निशान की छाया में अयोध्या की पंचकोशी परिक्रमा भी की ।इस परिक्रमा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों में संतों का भव्य स्वागत किया गया। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या में होली का उल्लास रंग ,गुलाल खेलते साधु संत गाजे बाजे की धुन पर झूमते नगर वासियों दिखाई दिए। माना जाता है कि रंगभरी एकादशी से अयोध्या में होली का त्यौहार शुरू हो जाता है और होली खेलते हुए ही संपूर्ण रामनगरी की परिक्रमा भी की जाती है।
रंगभरी एकादशी से अयोध्या के मंदिरों में होली का रंग चटख हो उठा है। आज हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान के सामने संतों ने होली खेल एक-दूसरे को गुलाल लगाया। होली खेलते हुए संतों ने हनुमान जी के निशान की छाया में अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में संतों को भव्य स्वागत किया गया।
श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या में होली का उल्लास रंग गुलाल खेलते साधु -संत करतब दिखाते बाजे गाजे की धुन के बीच झूमते मंदिरों में दिखाई पड़े। आज रंगभरी एकादशी से अयोध्या के मंदिरों में होली तेज हो जाती है और होली तक पूरी अयोध्या फागुनी रंग में सराबोर हो जाती है। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी का पवित्र निशान के साथ नागा -साधू ने सड़कों पर और मंदिर -मंदिर रंग गुलाल के साथ होली खेलते हुए राम नगरी की परिक्रमा कर रहे हैं।
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि हम लोग बसंत पंचमी से ही हनुमान जी को रोज रंग लगाना शुरु करते हैं। आज रंगभरी एकादशी हैै पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए आज हनुमानगढ़ी के प्रतीक रूप में निशान निकला है और हनुमानगढ़ी के नागा साधु पंचकोशी परिक्रमा कर रहे।
इसके साथ ही और एक विशेष महत्त्व इस के नाते और हैं की राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जो आदेश आया है। उसके बाद यह पहली होली है आज जोो होली की भव्य शुरुआत है भव्य और दिव्य साधुु संतों को अपार खुशी है जबरदस्त होली मनाई जा रही है अयोध्या में और मनाई जाएगी पूरे विश्व के हिंदूू जन मानस से कामना करेंगे की होली भव्य और दिव्य मनाए क्योंकि इस बार भव्यय और दिव्य राम मंदिर का आदेश आया है और जल्दी ही भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष स्वामी स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि अयोध्या में बसंत पंचमी को भगवान को अबीर-गुलाल लगाकर यहां 40 दिनों की होली शुरू हो जाती है। पर रंगभरी एकादशी से संत आपस में गुलाल लगाकर होली खेलना शुरू कर देते है। आज मंदिरों में भगवान के सामने होली का गयान-वादन भी होता है।
उन्होंने कहा कि इस बार श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य रामंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इसकी खुशी से इस बार की होली का आनंद खास है। श्रीरामलला अपने सभी भक्तों को सुख और समृद्धि दे। इस कामना के साथ हम सभी इस बार भगवान की आराधना कर होली मना रहे हैं।