बलरामपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने बताया है कि जल्द ही प्रवेश के लिए नियमावली जारी की जाएगी, जिससे विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया को समझ सकेंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पहले सत्र से पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। यह अवसर सिर्फ मंडल के विद्यार्थियों को मिलेगा, क्योंकि विश्वविद्यालय उसी क्षेत्र में स्थापित किया गया है।इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में बलरामपुर, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के हजारों विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बलरामपुर में 12,754, गोंडा में 34,465, बहराइच में 22,196 और श्रावस्ती में 7,832 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इनमें से कई विद्यार्थी जेईई, नीट जैसे उच्च शिक्षा के अवसरों की ओर भी बढ़ने की तैयारी में हैं। हालांकि, अधिकतर विद्यार्थी मंडल के डिग्री कॉलेजों में अपनी स्नातक की पढ़ाई जारी रखेंगे।
70-80% विद्यार्थी मंडल के कॉलेजों में पढ़ाई करेंगे
एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. देवेंद्र चौहान का कहना है कि विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम से पहले ही आगे की तैयारी शुरू कर दी थी। बावजूद इसके, 70 से 80 फीसदी विद्यार्थी मंडल के डिग्री कॉलेजों में ही शिक्षा प्राप्त करेंगे। मंडल में महाविद्यालयों की संख्या और सीटें पर्याप्त हैं, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कुलपति ने दी प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार प्रवेश की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।