बलरामपुर । जिले से होकर गुजरने वाला राज्यमार्ग-26 अब और अधिक सुरक्षित और सुगम होने जा रहा है। उतरौला से सिद्धार्थनगर जनपद की सीमा तक करीब 20.6 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर की जा रही है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए शासन से 74 करोड़ 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।इस परियोजना के तहत सड़क को मजबूती के साथ चौड़ा किया जाएगा, जिससे आवागमन और परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर व गोरखपुर जनपदों की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन वर्तमान में सात मीटर चौड़ी सड़क पर दो बड़े वाहनों का एक साथ गुजरना मुश्किल होता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
नगरवासियों ने जताई राहत की उम्मीद
स्थानीय नागरिकों ने सड़क चौड़ी होने पर खुशी जताई है। नगर के सर्वेश सिंह, सचिन सिंह, राजेंद्र कुमार, इरफान अहमद, मोहित व सुरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि वर्षों से इस सड़क की स्थिति खराब थी। जगह कम होने के कारण हादसे भी बढ़ रहे थे। अब जब सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी, तो आवागमन सुगम होगा और हादसों में भी कमी आएगी।
15 माह में पूरा होगा कार्य
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड बलरामपुर के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि “उतरौला से सिद्धार्थनगर सीमा तक मार्ग को सात मीटर के स्थान पर 10 मीटर चौड़ा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया जारी है। जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, 15 माह के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करा लिया जाएगा।