बाराबंकी।
प्रधानमंत्री द्वारा लोकल फॉर वोकल की अपील के मद्देनजर बाराबंकी जिले में एक बड़ी पहल हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाराबंकी जिले को माटी कला बोर्ड के जरिए चयनित करके कॉमन फैसिलिटी सेंटर सेवा की शुरुआत की है। जिले में चंदौली पारा खंदौली में माटी कला औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से एक सेंटर शुरू किया गया है जिसमें बड़े पैमाने पर मिट्टी के बर्तन और खिलौने के साथ और भी कई वस्तुएं बनाए जाएंगे। तथा इस कला से जुड़े तमाम लोगों के द्वारा बनाए गए उत्पाद की खरीदी समिति करेगी। इन उत्पादों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजार से भी जोड़ा गया है जिससे आसपास के जिलों के साथ ही मिट्टी के बर्तन खिलौने और सजावटी सामानों को देश और विदेश में भी पहचान मिल सके। इस सेंटर के माध्यम से पुरुषों के अलावा कई महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया। यहां पर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाता है ताकि वह भी इस कार्य के जरिए अपना रोजगार सुलभ कर सके। मिट्टी के बर्तन बनने से पॉलीथिन का प्रयोग बंद हो जाएगा जिससे पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा वहीं बाराबंकी की सीडीओ एकता सिंह ने बताया कि अब यहां के उत्पादों की ऑनलाइन माध्यम से बिक्री भी प्रारंभ हो गई है जिससे और भी ज्यादा डिमांड आएगी और लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।