बाराबंकी।
फतेहपुर के लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ला महाविद्यालय के ग्राउंड में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम को शुरू किया। कार्यक्रम में विकासखंड फतेहपुर व विकासखंड निंदूरा के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया। सांसद उपेंद्र सिंह ने आयोजन के वक्त अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ाना और उन्हें खेल के जरिए अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर यह खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन अन्य मंचों पर कर सकें और आगे भी बढ़ सके। सांसद ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित की और खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन भी दिया।
कार्यक्रम में बालिका वर्ग की 100 मीटर ,200 मीटर ,400 मीटर की दौड़ में ब्लाक निंदूरा की हिना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की कबड्डी में फतेहपुर देहात वा बालिका वर्ग की कबड्डी में फतेहपुर की रूपाली की टीम ने विजय प्राप्त की। बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में वर्तिका ने प्रथम 200 मीटर की दौड़ में रूबी सिंह ने प्रथम स्थान वह 400 मीटर की दौड़ में दुर्गानी की रोशनी ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार का मान बढ़ाया। सभी विजेताओं को माननीय सांसद जी ने अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और निरंतर खेल के प्रति मेहनत और लगन से काम करने का निर्देश भी दिया।