बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी से एक घटना प्रकाश में आई है जिसमें एक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था। उसके बाद से युवती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार कर रही है। और अपने पति के जान की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह महिला जनपद बाराबंकी में थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत ग्राम सरथरा की निवासी है, इसकी गलती इतनी है कि इसने प्रेम विवाह कर लिया । दोनों युवक और युवती ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान से ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह किया। उसके बाद से ही युवती यह आरोप लगा रही है, उसके पति को जान का खतरा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की नवविवाहिता उत्तर प्रदेश सरकार और शासन प्रशासन से अपनी सुरक्षा के लिए विनती कर रही है। वीडियो में बताया है कि उसकी और उसके पति की जान के दुश्मन उनके परिजन ही बन बैठे हैं। फिलहाल यह वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है ,और चर्चा का विषय बना हुआ है। अब आने वाले समय में गौर करने की बात यह होगी कि बाराबंकी पुलिस प्रशासन इस नवविवाहित जोड़े को किस प्रकार से सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी इन्होंने मांग मुख्यमंत्री से भी की है।