अयोध्या।
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 27 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दीक्षांत पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में शुक्रवार को व्याख्यान भी आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता इथोपिया सिविल सर्विस यूनिवर्सिटी आदिस अबाबा, इथोपिया के प्रोफेसर राजीव पांडे ने शहरीकरण और सतत विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर बोलते हुए कहा की जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण की एक वैश्विक समस्या इन दिनों जन्म ले रही है। प्रोफेसर राजीव पांडे ने अपना वक्तव्य देते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण के अलावा अब अभियंत्रिकी के विकास का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज के दिन को हम वैश्विक वन्यजीव दिवस के रूप में मानते हैं। जिससे कि आम जनमानस में भी इसके प्रति सजगता और जागरूकता आ सके।
पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि नगरीय विकास में पर्यावरणीय हितों को देखते हुए नगरीकरण करने की आवश्यकता है। तभी जलवायु परिवर्तन से हो रहे बदलाव को रोका जा सकता है। इसी क्रम में पर्यावरण जागरूकता के संदर्भ में भी विभाग द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण विज्ञान विभाग के सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में शिवानी यादव प्रथम, अर्पिता मैसी द्वितीय तथा सय्यद इंतकाब को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महिमा चौरसिया ने किया।इस अवसर पर पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो जसवंत सिंह, डॉ विनोद चौधरी के अलावा भारी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।