रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” का प्रमोशन करने में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि फिल्म में इन दो कलाकारों को और इनकी केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस भी परेशान है। इस समय इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही प्रकार का उत्साह बन गया है ,बताया जा रहा है कि लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन कैमियो करते देखे जाएंगे। वही फिल्म रिलीज से पहले एक एक्टर ने कहा कि यह फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो जाएगी ।और इसको दर्शकों का इतना साथ और प्यार नहीं मिलेगा। एक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान हैं जो कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित करने में तुले हैं। इसके पीछे केआरके ने कारण भी बताया केआरके ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 2 घंटे 40 मिनट लंबी है जो आज के समय में सामान्य से कहीं अधिक है। इसका दूसरा हाफ डेढ़ घंटे का है जो दर्शकों पर बोझ बन जाएगा आइए इंतजार करते हैं और देखते हैं कि इस फिल्म का क्या होता है।। जहां इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह और फिल्म के कलाकार लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं वहीं केआरके का यह बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
