नोएडा में सड़क किनारे लोगों ने मॉडल शॉप बना दिया हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की बात की है. पूरा मामला नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 2 शराब की दुकान के सामने का है.
थाने से मात्र 400 मीटर दूरी पर सड़कों पर मॉडल शॉप
आरोप है कि थाने से मात्र 400 मीटर दूरी पर शराब के ठेके के सामने सैकड़ों लोग खुले में बैठकर शराब पीते है और जिम्मेदारों को कानों कान खबर नहीं होती. ऐसा बताते हैं लेकिन जब पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंचती है तब 5 मिनट के लिए लगे ठेले वहां से हटा दिए जाते हैं और लोग जो सड़क किनरें बैठकर सैकड़ों की संख्या में शराब पी रहे होते हैं.वह वहां से 2 मिनट के लिए हट जाते हैं.जैसे ही पीसीआर की गाड़ी आगे बढ़ती है फिर वही हाल हो जाता है.

ठेले लगाने वाले करते हैं दबंगई शराब के ठेके के सामने ब्लॉक B कंपनी के सामने लगाने वाले ठेले शराब के लिए ग्लास नमकीन और समोसे जैसी पदार्थ बेचते हैं. गंदगी इस कदर होती है जिससे लोग परेशान है.लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.तब डीसीपी नोएडा की तरफ से वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल की बात की गई उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच की जाएगी. उसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए मामले को आगे बढ़ाया जाएगा.