DHEERAJ SHUKLA
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में 4242 पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. कल 12 अगस्त से ही आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई . 11 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी.
4543 पुरुष पुलिस कर्मियों की होगी नियुक्ति
इस भर्ती के तहत 135 पीएसी प्लाटून कमांडर 60 विधानसभा सुरक्षा बल बदायूं,लखनऊ और गोरखपुर में महिला पुलिस वाहिनी के लिए 106 पद महिला पीसी सहित कुल 4543 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
31 जुलाई से शुरू हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभी तक 350000 लोगों ने आवेदन कर दिया है. पुलिस भर्ती के लिए यह अनिवार्य है.उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी गई है.इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
चार चरण में प्रक्रिया होगी पूरी
इस भर्ती में चार चरण शामिल किए गए हैं. जिसमें लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मैप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण. अभ्यर्थियों को आधार कार्ड फोटो फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के साथ ई kyc पूरा करना होगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा उसके बाद मेडिकल जांच के बाद अंतिम चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.