रायबरेली में किसान पूरी तरह से परेशान है. लेकिन कुछ दुकानदार अधिकारियों की सह पर किसानों को दुगना रेट पर यूरिया खाद बेच रहे हैं. एक ऐसा ही मामला टिकरा चौराहे से सामने आया है. जहां पर साहू ट्रेडर्स 500 रुपए की यूरिया खाद बेच रहा है.जब किसान सवाल करते हैं तो उसने दुकान मालिक और उसके गुर्गे गाली गलौज और मारपीट करते हैं.
कौन दें रहा इस दुकानदार सह
पूरा मामला टिकरा बाजार का है. जहां पर साहू ट्रेडर्स नाम की एक दुकान है. इस दुकान का मालिक बुद्दू साहू नाम का युवक है. जिसकी दुकान में 500 रुपए की यूरिया खाद मिलती है. किसानों का आरोप है कि यह दुकानदार किसानों के साथ अभद्रता और गाली गलौज करता है और जबरदस्ती खाद के साथ जिंक समेत अलग-अलग पदार्थ लेने का दबाव बनता है. और अगर किसान अलग पदार्थ लेने से मना करते हैं तो उन्हें खाद नहीं देता है. इतना ही नहीं किसानों का यह भी आरोप है कि अधिकारियों में दबदबा होने से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है.
266 का है सरकारी रेट
यूरिया खाद का सरकारी रेट 266 रुपए हैं.जिसको डबल रेट में बेचा जा रहा है. जब दुकानदार से किसानों ने सवाल किया तो उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज करने की कोशिश की गई. दुकानदार का कहना है कि उसकी बड़े अधिकारियों में पैठ है.उनके साथ उठना बैठना है उनमें दबदबा है. तभी तो जांच का आदेश होने के बाद भी अधिकारी जांच नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से किसानों को 270 की खाद 130 रुपए की जिंक और 170 रुपए का खाद्य पदार्थ के साथ 500 रुपए की यूरिया खाद दी जा रही है.
टॉप 20 में आने के बाद भी अधिकारियों ने क्यों नहीं की कार्यवाही
जिले के टॉप 20 में आने वाला साहू ट्रेडर्स जो अभी तक लगभग 4000 यूरिया खाद की बोरी भेज चुका है. उसे पर जिम्मेदारों ने अभी तक रोक क्यों नहीं लगाई. बाकी दुकानदारों का आरोप है कि मैंने कई महीने से यूरिया खाद के लिए जिम्मेदारों से अपील की.और जहां से खाद आती है वहां मैंने आर्डर दिया हुआ है.उसके बाद भी मुझे खाद नहीं मिल रही.और इस दुकानदार को इतनी बोरी खाद कैसे मिल गई और उसे डबल ट्रिपल रेट में दिन-रात बेची जा रही है. इसकी सह कौन दे रहा है. कौन है जिम्मेदार जिसकी सह पर साहू ट्रेडर्स क्षेत्र में गुंडई और ब्लॉकिंग कर 500 रुपए की यूरिया खाद बेच रहा है.
इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों से जब बात की गई तो किसी ने भी फोन कॉल का जवाब नहीं दिया.