नोएडा और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसाइटीयों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। नोएडा सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोको काउंटी, चेरी काउंटी(टेकज़ोन 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट), काउंटी 107(सेक्टर-107 नोएडा), आईवी काउंटी(सेक्टर-75,नोएडा) में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। क्लियो काउंटी में मुख्य अतिथि आईएफएस (रिटायर्ड) राधा रंजन दाश, आईवी काउंटी में मुख्य अतिथि मेजर जनरल (रिटायर्ड) कुलभूषण कपूर वही, काउंटी 107 में मुख्य अतिथि विंग कमांडर (रिटायर्ड) इश कुमार खन्ना रहे।
वहीं, सिक्का काम्या ग्रीन्स (सेक्टर-10), सिक्का किमांत्रा ग्रीन्स (सेक्टर-79), सिक्का कार्मिक ग्रीन्स (सेक्टर-78), सिक्का कर्णम ग्रीन्स(सेक्टर-143बी), सिक्का क्राउन ऑफ नोएडा (सेक्टर-143ए) और परी चौक स्थित मॉल ऑफ एक्सप्रेसवे समेत कई जगहों पर देशभक्ति के रंग बिखरे। सुबह झंडारोहण के बाद देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी और आज़ादी के अमर पर्व का उत्सव मनाया। वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नोएडा सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आज़ादी का जश्न मनाया।