बलरामपुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की श्याम विहार कॉलोनी में चोरी के शक में पीट-पीटकर पूर्व प्रधान के भाई की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेलवा सुल्तान जोत निवासी डब्लू उर्फ शरीफ (40), पुत्र मुन्नन खान के रूप में हुई है। सोमवार सुबह 6.30 बजे परिजन को घटना की सूचना मिली। बताया गया कि शरीफ चोरी करते पकड़ा गया है, लेकिन सुबह 10 बजे उसकी लाश सड़क किनारे रस्सी से बंधी मिली।
फोन पर सुनी आखिरी चीख– भइया मुझे मत मारो…
मृतक के बड़े भाई और पूर्व प्रधान पप्पू खान ने बताया कि मनोज सिंह नामक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि “आपका भाई चोरी करते पकड़ा गया है”। कॉल पर पीछे से शरीफ गिड़गिड़ा रहा था – “भइया मुझे बचा लो…” उन्होंने जवाब दिया कि अगर चोरी की है तो पुलिस को सौंप दो, पर मत मारो। इसके बावजूद चार घंटे बाद भाई की मौत की खबर आई।
खंभे से बांधा, रस्सी से गला कसा… शरीर पर लाठी-डंडों के निशान
परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शरीफ का शव सड़क किनारे पड़ा था। हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और गर्दन पर गला कसने के निशान थे। शरीर पर बेहरमी से पिटाई की चोटें थीं। परिजनों का आरोप है कि रंजिश में हत्या को “चोरी” का रंग दिया गया।
पुलिस ने कहा– रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि आज करीब 9 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि श्याम विहार कालोनी धुशाह मोहल्ला थाना को देहात में एक युवक का शव पाया गया है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया। फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।