बलरामपुर। जिले में गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। गणेश महोत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा। जहां पूजा पंडाल आयोजक सजावट में जुटे हुए हैं, वहीं मूर्ति कलाकार गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कोलकाता के कारीगरों ने पांच हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को तैयार किया है।
10 दिवसीय गणेश महोत्सव का होगा आगाज
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज होगा। जिले भर में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। कई पूजा समितियाें के पदाधिकारी पंडालों का निर्माण कर रहे हैं। वहीं मांग के अनुसार कारीगर गणेश प्रतिमाओं को भी तैयार करने में जुटे हुए हैं।नगर के सिविल लाइन मोहल्ले में कोलकाता के कारीगर यशोवर्धन ने बताया कि उन्होंने चार फीट से लेकर 10 फीट तक की प्रतिमा बनाई हैं।
100 से अधिक प्रतिमाएं तैयार
सभी अलग-अलग डिजाइन की हैं। कुछ लोगों ने एक माह पहले ही डिजाइन बताकर प्रतिमा बनवाई है। उन्होंने पांच हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की 100 से अधिक प्रतिमाएं तैयार की हैं। इस समय प्रतिमा के पेंटिंग का काम चल रहा है। 24 व 25 अगस्त को पेंटिंग का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सभी गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो जाएगी।