गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे ललक गांव में 18 वर्षीय युवती ज्योति की हत्या को 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस अब तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई हैं।शुक्रवार शाम करीब 4 बजे धान के खेत में युवती का शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया सामने आया कि आरोपियों ने उसका गला घोंटकर हत्या की थी। सूत्रों के अनुसार हत्या से पहले ज्योति और आरोपियों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई थी।
CCTV और कॉल डिटेल की जांच जारी
इसके बाद आरोपियों ने उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के चेहरे पर मिला खून भी आरोपियों का होने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतका के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। साथ ही, ज्योति के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली गई है। कॉल डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि इस हत्याकांड का खुलासा जल्द किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। एसपी के मुताबिक, पुलिस की पांचों टीमें कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।