बलरामपुर। कजरी तीज पर्व पर निकलने वाले जुलूस और भारी भीड़ को देखते हुए जिले की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी यातायात बलरामपुर ने बताया कि 26 अगस्त 2025 को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी और इनके लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं। बहराइच की तरफ से आने वाले और उतरौला व गोण्डा जाने वाले सभी भारी वाहन वीर विनय, तुलसीपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
वहीं, बस्ती की तरफ से आने वाले और बहराइच व लखनऊ जाने वाले वाहन सिद्धार्थनगर जनपद के डूमरियागंज, इटया, जैतापुर और बेलहा मीड़ मार्ग से होकर निकलेंगे। तुलसीपुर से बहराइच जाने वाले वाहनों को वीर विनय, सेखुई कला होते हुए भेजा जाएगा, जबकि उतरौला व बरती जाने वाले वाहन गौरा चौराहा, इटवा, विशकोहर और डूमरियागंज मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि 25 और 26 अगस्त को गोण्डा की ओर किसी भी भारी वाहन की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।