बलरामपुर । पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो किसानों से धान कम दाम पर खरीदकर उसे सरकारी मूल्य पर बेचकर धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी का नाम है जगदंबा प्रसाद, पुत्र स्वर्गीय शिवराम शुक्ला, निवासी संगमपुरवा केराडीह।यह कार्रवाई अपर जिला सहकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की शिकायत पर हुई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी किसानों से धान कम दाम पर खरीद कर उसे सरकारी दाम पर बेचकर अवैध लाभ कमाता रहा।
आरोपी को भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी उत्तरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह की टीम शामिल रही।आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं धोखाधड़ी , साजिश और विश्वासघात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।