अयोध्या। रेलवे बोर्ड ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के मेंटीनेंस के लिए नए पैसेंजर टर्मिनल के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। यहां दो वाशिंग लाइन और एक शेड बनाया जाएगा। इसी जगह वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेनों की सफाई और मरम्मत होगी। रेलवे ने इस परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।रविवार को रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार जैन अयोध्या कैंट पहुंचे और परियोजना का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं के विस्तार और निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। जैन ने साफ निर्देश दिए कि काम की गति बढ़ाई जाए ताकि तय समय पर टर्मिनल तैयार हो सके।
दिसंबर 2026 तक पूरा होगा काम
जैन ने अयोध्या धाम जंक्शन का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों की रफ्तार पर असंतोष जताते हुए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।अयोध्या-वाराणसी रेलखंड पर स्पीड 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए ट्रैक अपग्रेडेशन की योजना भी समीक्षा में रही। इसके लिए वाराणसी से अयोध्या तक विंडो ट्रेलिंग की गई, ताकि ट्रैक की मजबूती और संरक्षा का आकलन किया जा सके।
नए स्टेशन भवन का प्रस्ताव
अयोध्या धाम जंक्शन के द्वितीय चरण के तहत नए स्टेशन भवन का भी निरीक्षण किया गया। प्रस्तावित योजना के अनुसार इसमें तीन प्लेटफार्म, चार पैसेंजर लाइन और आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी। उप मुख्य अभियंता (निर्माण) ऋषि यादव और राइट्स संस्था के अधिकारियों ने जैन को परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।जैन ने अधिकारियों से कहा कि नए भवन के निर्माण के लिए ऐसी योजना बनाई जाए जिससे कम से कम घरों का अधिग्रहण करना पड़े। उन्होंने स्टेशन परिसर में लगे सोलर पैनल और सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए।