बहराइच । किसानों की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने पर 6 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।निलंबित किए गए विक्रेताओं में यादव खाद बीज भंडार राय बोझा, राम केवल वर्मा उर्वरक विक्रेता रायबोझा, ट्विंकल खाद भंडार सर्राकला शामिल हैं। साथ ही न्यू नवभारत खाद बीज भंडार मटेही, फिरोज खाद बीज भंडार राजापुर कला और उर्रा बाजार स्थित श्री गोविंद खाद बीज भंडार की दुकानें भी बंद की गईं।जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विक्रेताओं को पोस मशीन से आधार कार्ड और खेतौनी की जांच करनी होगी।
बिक्री में गड़बड़ी का आरोप
उर्वरक की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही करनी होगी। स्टॉक और वितरण का रिकॉर्ड रोजाना अपडेट करना अनिवार्य होगा।
अधिकारी ने बताया कि सभी समितियों को उर्वरक की आपूर्ति कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई विक्रेता अनियमितता करता है या सीमावर्ती राज्यों में कालाबाजारी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, उर्वरक परिसंचरण नियंत्रण आदेश 1973 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत की जाएगी।