बलरामपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला सड़क किनारे बेहोश हालत में पड़ी मिली। घटना पीपल तिराहा चौकी से महज 30 मीटर की दूरी पर हुई। राहगीरों ने जब महिला को बेसुध देखा तो पहले खुद ही आवाज देकर और हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर लोगों ने समझा कि उसकी मौत हो चुकी है। इस बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला मेमोरियल अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला की सांसें चल रही हैं, लेकिन वह पूरी तरह बेहोश है और बोलने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और अस्पताल प्रशासन उसकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए है।
परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि महिला कौन है और वहां कैसे पहुंची। पुलिस ने बताया कि अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वह कहां की रहने वाली है और कहां से आई, इसकी जानकारी महिला के होश में आने के बाद ही मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। इस अचानक हुई घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और थाने पहुंचकर जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं।