बलरामपुर। जिले के ग्रामीण और मुख्य मार्गों की बदहाल सड़कों को नई जिंदगी देने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन ने 10 प्रमुख सड़कों की मरम्मत को मंजूरी दे दी है और करीब 1.70 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। मरम्मत के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लगभग 80 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।सदर विधानसभा क्षेत्र की भगौतापुर से राजघाट प्रथम भाग तक सड़क की मरम्मत का काम 25.01 लाख रुपये से शुरू हो गया है। गलिवापुर से ढोबाडाबर मार्ग (द्वितीय) की मरम्मत पर 22.08 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बेलहागौरा से रोवारी क्रय केंद्र तक सड़क का काम 9.52 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है।बलरामपुर-उतरौला मार्ग से कपौवा शेरपुर मार्ग की मरम्मत 23.45 लाख रुपये से होगी। बाईपास रोड से गनेशपुर ग्राम तक सड़क की मरम्मत 11.82 लाख रुपये से, हरिहरगंज-कोड़री घाट मार्ग से नारायणपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत 12.89 लाख रुपये से की जाएगी।
अन्य सड़कों का भी काम शुरू
उतरौला-बलरामपुर रोड से डालीचौर तक सड़क की मरम्मत 25.48 लाख रुपये से होगी। उदईपुर से बैजापुर मार्ग की मरम्मत 14.57 लाख रुपये की लागत से हो रही है। अंबेडकर ग्राम शेखरपुर मार्ग की मरम्मत 9.73 लाख रुपये से और तिलकपुर-बालापुर रोड से कोटरवा मार्ग तक सड़क की मरम्मत 15.96 लाख रुपये से शुरू हो चुकी है।सदर विधायक पल्टूराम ने कहा, “सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र मुख्य मार्गों से बेहतर जुड़ेंगे और आवागमन सुगम होगा। इससे लोगों की परेशानियां काफी कम होंगी।”
इसे पढ़े:25 जगह नौकरी करने वाली ‘अनामिका’ अब FIR में आरोपी, BSA समेत 8 पर मुकदमा दर्ज
इसे पढ़े:यूपी में दरोगा भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 सितंबर होगी आखिरी डेट