बलरामपुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में शराब ठेके पर कार्यरत मुनीम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र आठ घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने नामजद आरोपी और मृतक के पटिदार शिवाकान्त यादव को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं।सोनारडीह निवासी सुनील यादव ने बताया कि उसका भाई रोहित यादव बहादुरपुर बरवलिया स्थित शराब के ठेके पर मुनीम का कार्य करता था।
देर रात घर नहीं लौटा, खेत में मिली लाश
24 अगस्त की रात वह घर नहीं लौटा। खोजबीन में उसकी मोटरसाइकिल बैराही गाँव पुलिया के पास मिली। पास ही खेत में रोहित गंभीर हालत में पड़ा था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शिवाकान्त यादव किराना दुकान चलाने के साथ चोरी-छिपे शराब भी बेचता था। रोहित ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की थी। इसी शिकायत के आधार पर 22 अगस्त को आबकारी टीम ने शिवाकान्त की दुकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई से नाराज होकर उसने रोहित से बदला लेने का मन बना लिया।रोहित रोज रात लगभग 10 बजे ठेका बंद कर जंगल के रास्ते से घर लौटता था।
शिकायत के कारण पनपी रंजिश
घटना की रात शिवाकान्त ने उसका पीछा किया और मौके का फायदा उठाकर पीछे से लोहे की रॉड से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी की अगुवाई में टीम ने फुलवरिया बाइपास के पास से आरोपी शिवाकान्त को गिरफ्तार कर लिया।
11 पुलिसकर्मियों की टीम को मिली सफलता
पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त रॉड, मोटरसाइकिल HF Deluxe, मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार पाटिल, अमित चौहान, अनुप कुमार सिंह, अनुज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल मुन्ना प्रसाद तथा कांस्टेबल अभय मौर्या, सुधीर कुमार, धन्नु प्रसाद और जगदीश शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई और घटना का खुलासा करने पर टीम की सराहना की।