बलरामपुर। विदेशी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण कराने की साजिश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ ज़ोनल ऑफिस ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उत्तरौला में ₹13.02 करोड़ मूल्य की 13 अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच कर दीं। ये सभी संपत्तियां आरोपी नविन रोहरा की पत्नी नीतू रोहरा के नाम पर खरीदी गई थीं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई।
ATS की FIR से खुला मामला
इस पूरे मामले की शुरुआत ATS लखनऊ द्वारा दर्ज की गई FIR से हुई। FIR में आरोप था कि एक बड़े नेटवर्क के जरिए धार्मिक रूपांतरण की साजिश रची जा रही है। इसमें न केवल आर्थिक अनियमितताएं थीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियां भी शामिल थीं। आरोपों के अनुसार, छंगुर बाबा नामक व्यक्ति और उसके सहयोगी बलरामपुर के चांद औलिया दरगाह से यह नेटवर्क चला रहे थे। वहां नियमित रूप से बड़े धार्मिक आयोजन होते थे जिनमें भारतीय और विदेशी नागरिक शामिल होते थे। जांच में सामने आया कि अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से लालच और दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था।
नीतू रोहरा के नाम पर खरीदी गईं संपत्तियां
ED की जांच में यह भी सामने आया कि इस नेटवर्क का संबंध विदेश से प्राप्त धन से था। जांच के मुताबिक, छंगुर बाबा ने नविन रोहरा के साथ मिलकर एक सुनियोजित साजिश रची। नविन रोहरा की दुबई स्थित कंपनी यूनाइटेड मरीन FZE के बैंक खाते में अज्ञात और संदिग्ध स्रोतों से भारी रकम जमा हुई। यह रकम लगभग ₹21.08 करोड़ थी, जिसे बाद में भारत में लाने के लिए NRE और NRO खातों का इस्तेमाल किया गया।भारत में आने के बाद यह धनराशि विभिन्न निवेशों में लगाई गई। ED के मुताबिक, इस रकम का उपयोग बलरामपुर जिले के उत्तरौला में नीतू रोहरा के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया। कुल 13 संपत्तियां खरीदी गईं जिनकी कीमत ₹13.02 करोड़ बताई जा रही है। एजेंसी का कहना है कि यह सब एक संगठित और व्यवस्थित साजिश के तहत किया गया, जिसमें विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल गैरकानूनी धार्मिक गतिविधियों और धर्मांतरण के लिए किया गया।
दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में
प्रवर्तन निदेशालय ने छंगुर बाबा को 28 जुलाई 2025 को और नविन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। एजेंसी का कहना है कि आगे की जांच जारी है और इस पूरे नेटवर्क के अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। ED का मानना है कि इस मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।