पटना | राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शुक्रवार को पटना में जमकर बवाल हुआ। दरअसल, यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता उग्र हो गए। बीजेपी कार्यकर्ता पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए। कुछ ही देर में दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और झड़प शुरू हो गई। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। करीब 30 मिनट तक सड़क जाम रही। बाद में पुलिस ने सभी को हटाकर यातायात सामान्य कराया।
आरोपी युवक दरभंगा से गिरफ्तार
PM को गाली देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव से मो. रिजवी उर्फ राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह पिकअप वाहन चलाता है। आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।
गृह मंत्री का बयान: “कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया”
घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा –
“राहुल गांधी की यात्रा में पीएम की माताजी को लेकर जो अपशब्द कहे गए, वो कांग्रेस की सबसे घृणित राजनीति है। ये कोई नई बात नहीं है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस के नेता उन्हें गालियां दे रहे हैं।”
राहुल गांधी का पलटवार: “सत्य और अहिंसा के आगे हिंसा नहीं टिकती”
राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा –
“सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है — हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”
नीतीश कुमार ने की निंदा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना को “अत्यंत अशोभनीय” बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –
“लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। सभी दलों को संयम रखना चाहिए।”
बीजेपी ने राहुल के खिलाफ थाने में शिकायत दी
घटना के बाद बीजेपी प्रवक्ता दानिश इकबाल और पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी है। हालांकि, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।