मैनपुरी | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (ACM) राजेश जायसवाल (56) की क्रेटा कार रोडवेज बस से टकरा गई, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा माइल स्टोन-77 के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।राजेश जायसवाल लखनऊ से आगरा लौट रहे थे। उनके साथ ड्राइवर पंकज शर्मा भी मौजूद था। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर यूपीडा की टीम पहुंची और दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ACM को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर का इलाज चल रहा है।
ड्राइवर ने बताया- “बस ने पीछे से कट मारा”
ACM के ड्राइवर पंकज शर्मा ने बताया, “हमारी कार ओवरटेक लेन पर चल रही थी। करहल के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने अचानक हमारी लेन में कट मारा। बस का पिछला हिस्सा हमारी कार के बोनट से टकराया। हमने ब्रेक लगाया, लेकिन गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई।”ड्राइवर ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने खुद को किसी तरह बाहर निकाला और फिर ACM को निकाला।”साहब उस वक्त होश में थे। मैंने उनकी पत्नी से फोन पर बात करवाई थी। कुछ देर बाद यूपीडा की टीम और एम्बुलेंस आई, जिसके बाद उन्हें सैफई लाया गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।”

कार में पीछे बैठे थे ACM, सीटों के बीच दबे
पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेश जायसवाल पीछे की सीट पर बैठे थे। हादसे के वक्त टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह आगे और पीछे की सीटों के बीच बुरी तरह फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।
रोडवेज बस चालक फरार, तलाश जारी
हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे को लेकर FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
यूपीडा को राहगीर ने दी थी सूचना
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह ने बताया,
“हमें लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि माइल स्टोन-78 पर एक हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त क्रेटा कार मिली। उसमें दो लोग घायल अवस्था में थे, जिन्हें सैफई भेजा गया।”
घर में मचा कोहराम, पत्नी और बच्चे पहुंचे सैफई
एसीएम राजेश जायसवाल मूल रूप से देवरिया के रहने वाले थे। परिवार लखनऊ में रहता है, जबकि वह खुद आगरा DM कैंप कार्यालय परिसर में रहते थे। उनकी पत्नी अलका जायसवाल, जो गृहणी हैं, सैफई पहुंच चुकी हैं।
परिवार में तीन बच्चे हैं — दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी मेडिकल की तैयारी कर रही है।
2018 में बने थे PCS, आगरा की किरावली में रह चुके हैं SDM
राजेश जायसवाल 2018 में नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर PCS अफसर बने थे। इससे पहले वह आगरा की किरावली तहसील में SDM रह चुके थे। वह अक्सर कामकाज के सिलसिले में लखनऊ आते-जाते थे।आगरा के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी भी सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव देवरिया ले जाया गया।