बलरामपुर। जनपद के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शनिवार को 9:00 बजे से ध्यानचंद इंटर हाउस हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था।प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के आयोजक लईक अंसारी के द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि और विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का परिचय करवाया। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने हॉकी के बल्ले से बाल को हिट कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की।प्रतियोगिता में कमेंट्री का कार्य कृष्णा यादव ने कुशलता से निभाया, जिससे मैच के रोमांच को दर्शकों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाया गया।
फाइनल मुकाबला ट्यूलिप हाउस और लिली हाउस के बीच
अंपायर की जिम्मेदारी आयोजक लईक अंसारी और बिजॉय सेनापति ने संभाली, जबकि हर्षित श्रीवास्तव और संजोए ने मैच की स्कोरिंग का कार्य किया।पहला मुकाबला लिली हाउस और लैवेंडर हाउस के बीच खेला गया, जिसमें लिली हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लैवेंडर हाउस को 3-0 के अंतर से हराया। दूसरे मुकाबले में ट्यूलिप हाउस ने ऑर्किड हाउस के खिलाफ 3-0 की निर्णायक जीत दर्ज की। दोनों हाउसों ने अपने तकनीकी कौशल और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ट्यूलिप हाउस और लिली हाउस के बीच हुआ। यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक और कड़ा संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने बराबरी का प्रदर्शन करते हुए मैच को 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त किया।
तीसरा स्थान लैवेंडर हाउस ने प्राप्त किया
अंततः यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें ट्यूलिप हाउस ने 3-2 के अंतर से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उपविजेता का खिताब लिली हाउस के नाम रहा, जबकि तीसरा स्थान लैवेंडर हाउस ने प्राप्त किया।विद्यालय प्राचार्य श्री आसिम रूमी ने इस अवसर पर बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकजुटता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माध्यम हैं। उन्होंने बच्चों को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। अंत में प्राचार्य महोदय ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यक्रम आयोजक लईक अंसारी, विद्यालय वरिष्ठ समन्वयक राजेश जयसवाल, बिजॉय सेनापति, हर्षित श्रीवास्तव, विद्यालय छात्र सिद्धांत सिंह, कृष्णा यादव सहित अन्य छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।