बलरामपुर। आगामी त्योहार बारावफात (ईद-ए-मिलादुन्नबी) को जनपद में शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया।बैठक में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने त्योहार को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि धार्मिक जुलूस एवं कार्यक्रम निर्धारित मार्ग और समय के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे।
ड्रोन के माध्यम से विशेष निगरानी
इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग में शासन की नियमावली का सख्ती से पालन किया जाएगा।धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के नारे, पोस्टर, बैनर अथवा सोशल मीडिया पोस्ट से बचने की भी अपील की गई। सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा की गई।पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के माध्यम से विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी भ्रामक या गलत सूचना पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
पदाधिकारी रहे मौजूद
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में तुरंत डायल 112 या स्थानीय थाना को सूचित किया जाए और शासन के निर्देशों का पालन किया जाए, ताकि त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न हो सके।बैठक में आदर्श नगर पालिका प्रतिनिधि डी0पी0 सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाबान अली, हाजी साहब, प्रभारी निरीक्षक को0 नगर सुधीर सिंह, सभासद रिंकू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।