बलरामपुर। विद्युत विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए तुलसीपुर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया है। एसडीओ रामसेवक गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 5000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। 22 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इस कार्रवाई से बिजली चोरी व बकाया पर निर्भर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।जेई धर्मात्मा प्रसाद गौड़ ने बताया कि विभाग द्वारा बकायेदारों को पहले ही कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे। अब सख्ती के तहत सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।
बकायेदारों परनहीं बरती जाएगी कोई नरमी
उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली घर या ऑनलाइन माध्यम से बिल जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारु बनी रहती है।एसडीओ रामसेवक गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यह अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देश तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता विभागीय कार्रवाई का इंतजार न करें और स्वेच्छा से बकाया जमा करें, जिससे कनेक्शन काटने जैसी स्थिति से बचा जा सके।विभाग के अनुसार, राजस्व वसूली में बाधा आने से बिजली व्यवस्था पर असर पड़ता है। ऐसे में अब बकायेदारों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।वसूली अभियान के बाद कई उपभोक्ता अपना बकाया जमा करने की तैयारी में जुट गए हैं। विभाग को उम्मीद है कि यह सख्ती बाकी बकायेदारों को भी जागरूक करेगी।