बलरामपुर (श्रीदत्तगंज)। श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम कपौआ शेरपुर में बिना किसी वैध दस्तावेज के संचालित हो रहे एक मदरसे को प्रशासन ने बंद करा दिया है। जांच के दौरान मदरसे में 39 छात्राएं पाई गईं, जिन्हें उनके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।जिला प्रशासन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को जामिया अलीमा सादिया मदरसा पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि न तो मदरसा पंजीकृत है और न ही इसके पास संचालन से संबंधित कोई भी अधिकृत दस्तावेज उपलब्ध है।मदरसे में हॉस्टल जैसी सुविधा भी चलाई जा रही थी, लेकिन इसकी अनुमति से संबंधित कोई कागजात संचालक गुलाम मैनुद्दीन नहीं दिखा सके।
टीम ने मदरसे की गहन तलाशी ली
अधिकारियों ने जब संचालक से वैधता से जुड़े दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।अपर पुलिस अधीक्षक और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अगुवाई में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। टीम ने मदरसे की गहन तलाशी ली और मौजूद छात्राओं की जानकारी ली। सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। दस्तावेज न होने के चलते फिलहाल मदरसे को बंद कर दिया गया है। मौके पर मौजूद 39 छात्राओं को मेडिकल जांच के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।