बलरामपुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील गेट इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया। रातभर चले इस अभियान से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।
100 पुलिसकर्मी तैनात, महिला जवान भी मौजूद
छापेमारी के दौरान करीब 100 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच महिला पुलिसकर्मी और सादी वर्दी में जवान भी शामिल थे। अचानक हुई दबिश से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग समूह बनाकर चर्चाएं करने लगे।
तलाशी में मिला नशीला पदार्थ, पुलिस की पुष्टि बाकी
सूत्रों के मुताबिक, घर की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हिरासत में ली गई महिला के साथ उसके दो छोटे बच्चे हैं—एक 13 साल का और दूसरा सिर्फ 5 महीने का। बच्चों की स्थिति को लेकर परिजनों में बेचैनी बनी हुई है।
इलाके में दहशत, आधिकारिक बयान का इंतजार
रातभर चली इस कार्रवाई ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतजार है, जिससे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी।