उतरौला (बलरामपुर)। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान एक बार फिर अपनी सक्रियता और जनसंपर्क को लेकर सुर्खियों में हैं। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हसीब खान ने उतरौला विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उन्हें ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।हसीब खान इस दौरान सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं दे रहे, बल्कि जहां भी किसी परिवार में दुखद घटना हुई, वहां पहुंचकर संवेदना प्रकट कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहना उनकी राजनीतिक छवि की खास पहचान बन चुका है।हसीब खान ने ईंटईरामपुर, कंचनपुर, नारायणपुर, मगईपुर, हुसैनाबाद, आजाद नगर, कुडऊ, बौडिहार जैसे गांवों में लोगों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों का हालचाल जाना और त्योहार की बधाइयां दीं।
जनता से जुड़ाव बना रहे – यही असली राजनीति है
हसीब खान ने साफ कहा कि वे राजनीति को सेवा मानते हैं, और जनता के सुख-दुख में शरीक होना उनका फर्ज है। उनके साथ भ्रमण कार्यक्रम में अनवर खान, फिरोज खान, रहमान सिद्दीकी, वारिस अली, अल्ताफ काजी, मोहम्मद सलीम, इंद्रजीत जैसे कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख के परिवार से की मुलाकात
भ्रमण के दौरान हसीब खान, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. रामसूरत यादव के आवास भी पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय नेता को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। वहीं, कुछ दिन पहले सलीम चौधरी की पत्नी के निधन पर उनके घर जाकर भी परिवार के साथ संवेदना साझा की।
जहां जाते हैं, उमड़ती है भीड़ – लोगों में दिखा जोश
हसीब खान के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हर जगह स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी। लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। विधानसभा क्षेत्र में उनके सक्रिय होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और आम नागरिकों में भरोसा बना हुआ है कि हसीब खान हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े हैं।
इसे पढ़े: दो आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज
इसे पढ़े: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी