लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम जनमानस की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तत्काल राहत देने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीएम ने दिव्यांग, पीड़ित महिलाओं, जवानों और ज़रूरतमंद परिवारों के साथ संवाद किया।गाजीपुर से आए दिव्यांग फरियादी उधम यादव ने मुख्यमंत्री से पेंशन, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
‘हर पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार’
इस दौरान उन्होंने उधम यादव को एक इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी भेंट की, जिससे उनका चेहरा खुशी से खिल उठा।जनता दर्शन में प्रयागराज की मंजू देवी त्रिपाठी ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है और इलाज का खर्च वहन करना उनके लिए संभव नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा,”आप अस्पताल से इलाज का खर्च तैयार करवा कर भेजिए, खर्च की चिंता सरकार करेगी।”
सीआरपीएफ जवान और अन्य नागरिकों ने सुनाई जमीन से जुड़ी समस्याएं
कार्यक्रम में प्रयागराज से आए सीआरपीएफ के एक जवान ने भूमि विवाद से जुड़ी अपनी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी। सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं शामली की एक महिला ने शिकायत की कि उनके पति असम में तैनात हैं, लेकिन प्रयागराज में खरीदी गई ज़मीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। इस पर भी मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बच्चों को चॉकलेट, पढ़ाई की पूछताछ
जनता दर्शन में आए छोटे बच्चों से मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से बात की। बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां दीं और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन करें।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता के साथ विनम्र व्यवहार रखें और हर शिकायत का समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने कहा:”सरकार हर पीड़ित, जरूरतमंद और असहाय व्यक्ति के साथ खड़ी है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”