लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब स्कूल से लौट रहा कक्षा दो का एक छात्र सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ्तार थार कार की चपेट में आ गया। थार वाहन छात्र के ऊपर से निकल गई, लेकिन वाहन की ऊंचाई (ग्राउंड क्लीयरेंस) अधिक होने के कारण बच्चा पहियों के नीचे आने से बच गया। हालांकि, उसके पैर में चोट आई है और वह बुरी तरह डर गया।
साहू सिनेमा के सामने हुआ हादसा
यह हादसा सोमवार करीब दोपहर 1:30 बजे हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के सामने हुआ। कुंज नाम का छात्र, जो कि कक्षा-2 में पढ़ता है, स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था, तेज़ गति से आ रही थार (गाड़ी संख्या UP 32 PW 6978) ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही कुंज सड़क पर गिर पड़ा और थार उसके ऊपर से गुजर गई। शुक्र की बात रही कि छात्र वाहन के पहियों के नीचे नहीं आया। थार का ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होने की वजह से कुंज की जान बच गई।
डर के मारे कांप रहा था मासूम
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कुंज को सड़क से उठाया। वह डर के मारे कांप रहा था और रो रहा था। उसके पैर में चोट आई थी। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत पास की हलवासिया पुलिस चौकी पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
थार चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
घटना के बाद थार चालक बिना रुके गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की पिछली नंबर प्लेट नहीं लगी थी, लेकिन आगे की प्लेट (UP 32 PW 6978) मौजूद थी। पुलिस नंबर के आधार पर गाड़ी और चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद वाहन तेज़ी से हजरतगंज चौराहे होते हुए राजभवन की ओर भाग गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया गया है।