बलरामपुर। धरमपुर प्रीमियम लीग (क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन इन दिनों खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अनन्य गौरव मिश्र के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू विशेष रूप से मैदान पर पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और मुकाबलों का आनंद लिया। चेयरमैन डॉ. धीरू ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं।
हर चौके-छक्के और विकेट पर गूंजती रहीं तालियां
खेल न सिर्फ शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और आगे भी इस तरह के आयोजनों को लगातार कराने की बात कही।मैच के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे मैदान रोमांच से भर उठा। हर चौके-छक्के और विकेट पर दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं। खेल भावना और जोश ने सभी को प्रभावित किया।

युवाओं में जागी प्रतिस्पर्धा की भावना
इस अवसर पर मनोज चौरसिया (सभासद), मनोज यादव (सभासद प्रतिनिधि), अमन मिश्रा, अजय मिश्र, पंकज जायसवाल, संजय शुक्ला, शिवम मिश्रा, शुभेंद्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने आयोजन को क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।



