बलरामपुर। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में जनपद के पेंशनर्स के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेंशन भुगतान एवं अन्य देयकों का समय पर भुगतान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स की सुविधा, पारदर्शिता और त्वरित समाधान के उद्देश्य से “पेंशनर्स पोर्टल” विकसित किए जाने की एक नवीन पहल की जा रही है।
पेंशनर्स कक्ष का जिलाधिकारी ने किया भूमि पूजन
इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनर्स अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे और उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मानजनक फेयरवेल अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सेवानिवृत्ति के समय पेंशन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहित सभी प्रकार के भुगतान बिना किसी विलंब के किए जाएं, जिससे पेंशनर्स को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेंशनर्स की सुविधा के लिए प्रस्तावित पेंशनर्स कक्ष के निर्माण हेतु पेंशनर्स के साथ भूमि पूजन किया गया।

समाधान की जानकारी होगी आसान
डीएम ने कहा कि यह पेंशनर्स कक्ष भविष्य में पेंशनर्स के संवाद, बैठकों और समस्याओं के समाधान का एक स्थायी एवं प्रभावी केंद्र बनेगा, जहां पेंशनर्स अपनी बात प्रशासन तक सीधे पहुंचा सकेंगे। जिलाधिकारी ने पेंशनर्स को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनके सम्मान, अधिकारों और सुविधाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



